*दाऊदयाल गल्र्स काॅलेज में कैंप लगाकर कराया गया 15 से 18 वर्ष की छात्राओं को टीकाकरण*
*यहां की प्रिंसीपल अंजुमा रियाज ने दी मीडिया को विस्तृत जानकारी कहा दो सौ से ढाई सौ को हो चुका वैक्सीनेशन*
*छात्रा पूजा अग्रवाल ने भी बयां किया हाल, बताया सरकार ने लिया हमारी सुरक्षा को निर्णय*
फिरोजाबाद-दाऊदयाल गल्र्स इंटर काॅलेज में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन अभियान 15 से 18 बच्चों की छात्राओं के लिये चलाया गया। जिसमें सुबह नौ बजे से ही कैम्प शुरू हो गया। जिसमें छात्राओं ने खासा उत्साह दिखाया। इस बारे में यहां की प्रधानाचार्या दाऊदयाल गल्र्स इंटर काॅलेज अंजुमा रियाज ने
बताया कि सुबह नौ बजे से ही कैम्प लग गया। हमारे यहां 600 से 650 बच्चे हैं जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष है। स्वास्थ्य विभाग से एक ही बंदा आया था तो रजिस्ट्रेशन करने व वैक्सीन में समय लग रहा था तो हमने अपना स्टाफ लगाया और रजिस्ट्रेशन कार्य कराया, तकरीबन दो सौ से ढाई बच्चों को वैक्सीन लग चुकी जब तक हर बच्चे को वैक्सीन नहीं लग जाती यह कार्यक्रम जारी रहेगा। यहां की छात्रा 17 वर्षीय पूजा अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने जो वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है तो यह हमारी सुरक्षा के लिये निर्णय लिया है सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिये, डरना नहीं चाहिये बिल्कुल फीवर नहीं आता और कोई दर्द नहीं होता।