कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी का साथ देने की बात कही है. मसूद ने एबीपी गंगा से कहा, ”मेरी सबसे पहले जिम्मेदारी है बीजेपी को हटाना.
एसपी ही बीजेपी को हटा सकती है इसलिए मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं. कल मीटिंग बुलाई है मैंने और साथियों से बातचीत करके हम लोग कल फैसला ले लेंगे.”
कांग्रेस इस बार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ रही है.कांग्रेस नेता इमरान मसूद अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद एबीपी गंगा से बातचीत की है.
उन्होंने कहा, “मैं बार-बार यह बोल रहा था कि यूपी में सेक्यूलर फोर्सेज को एक होकर ही लड़ना होगा तभी बीजेपी से मुकाबला हो पाएगा. बीजेपी की सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी के साथ है. मुझे जिस प्रकार का सम्मान कांग्रेस ने दिया उसके लिए राहुल और प्रियंका का ऋणी हूं. यूपी में राजनीतिक परिस्थिति ऐसी है कि अगर मैं कांग्रेस से लडूं तो बीजेपी को फायदा होगा. ”