Saturday , November 23 2024

औरैया,टैक्सी चालक हत्याकांड.पुलिस और हत्या रोपितो मे मुठभेड़ फायरिंग में बदमाश हुए घायल

औरैया,टैक्सी चालक हत्याकांड.पुलिस और हत्या रोपितो मे मुठभेड़ फायरिंग में बदमाश हुए घायल

औरैया। औरैया में डबल मर्डर मिस्ट्री की कहानी अलग-अलग निकली है। हरियाणा निवासी कैब चालक के हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं।
पुलिस का दावा है कि, दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या कैब का किराया न देने के हुए विवाद में की गई थी। इस मामले के बाद अब युवती की हत्या की कहानी और उलझ गई है, क्योंकि पुलिस अभी तक मृतक युवती की पहचान तक नहीं कर पाई है। एक ही दिन दोनों शव कुछ किलोमीटर की दूरी पर मिलने के कारण पुलिस दोनों वारदातों को एक जोड़कर जांच कर रही थी, लेकिन आरोपियों से पूछताछ में कुछ अलग की कहानी निकलकर आई है। बता दें कि बीते 23 दिसंबर को बाबरपुर-सिकरौड़ी मार्ग पर एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला था। उसकी गर्दन में पेचकश घुसा था। सड़क पर ही हरियाणा नंबर की कैब कार खड़ी थी। इसी दिन कुछ किलोमीटर दूर मुरादगंज-फफूंद रोड पर एक युवती का शव पड़ा था। युवक की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम के गांव सोहन निवासी मुकेष पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई। मृतक मुकेश कैब चलाता था। युवक और युवती की हत्या एक ही मामले को लेकर देखी जा रही थी और ऑनर किलिंग की भी संभावना जताई गई। पुलिस ने जांच की तो अनंतराम टोल प्लाजा पर कार में दो लोग पीछे बैठे दिखाई पड़े, लेकिन फुटेज स्प्ष्ट नहीं थे। पुलिस ने हरियाणा से लेकर यूपी तक 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक पेट्रोल पंप पर रात का फुटेज स्प्ष्ट मिल पाया। जिससे कार में मृतक मुकेश के अलावा दो अन्य की पहचान हो गई। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी कि रविवार सुबह सूचना मिली कि दोनों अजीतमल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक रिश्तेदार के यहां रुके हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो दोनों भाग निकले और पुलिस पर फ़ायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं। दोनों के नाम पुलिस ने वीर सिंह निवासी मसूदपुर अछल्दा और केशव सिंह निवासी मूडैना रूपशाह फफूंद बताया। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह लोग गुरुग्राम से कैब लेकर घर के लिए आए थे और किराया को लेकर विवाद हुआ। जिसमें चालक की हत्या कर शव फेंक दिया। केशव हरियाणा में पत्थर घिसाई का काम करता है और वीर सिंह हरियाणा में कैब चालक था। केशव हाल ही में एक छेड़छाड़ के मामले में जेल से जमानत पर बाहर निकला था। दोनों गंभीर घायलों को सैफई रेफर किया गया है। उलझ गई युवती की हत्या गुत्थी
23 दिसंबर को ही मिले युवती के शव का मामला अब उलझता नजर आ रहा है। पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा तो करके युवती की हत्या का कनेक्शन इस घटना से न होने का भी दावा किया है, लेकिन अभी तक युवती की पहचान तक नहीं हो पाई है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद