मेगा वैक्सीन इवेन्ट कार्यक्रम में जनपद के माध्यमिक विद्यालय अव्वल*
( *चौ0 सुघर सिंह इंटर कालेज रहा प्रथम* )
*इटावा*। भारत सरकार एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के 04 जनवरी 2021 के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों के 15 से 18 आयु वर्ग के समस्त छात्र-छात्राओं को कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने के आदेश प्रदान किए गए हैं।
कोविड-19 टीकाकरण को जनपद में सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन कार्य को गति प्रदान करने के लिए मेगा वैक्सीन इवेंट का आयोजन दिनंाक 09.01.2022 को किया गया , जिसमें जनपद में विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत 7100 छात्र/छात्राओं का टीकाकरण किया गया। जनपद के 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए कराए जा रहे टीकाकरण अभियान में मेगा वैक्सीन इवेन्ट के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों द्वारा अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण कराया गया। मेगा वैक्सीन इवेन्ट में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चौ0 सुघर सिंह इ0का0 जसवन्तनगर, हिन्दू विद्यालय इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज इटावा, राजकीय बालिका इ0का0 इटावा, एच0एम0एस0 इस्लामियां इण्टर कालेज, इटावा तथा सनातन धर्म इ0का0 इटावा में टीकाकरण को देखते हुयें छात्र/छात्राओं से जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त मेगा वैक्सीन इवेन्ट में चौ0 सुघर सुघर सिंह इण्टर कालेज जसवन्तनगर, इटावा को प्रथम स्थान एवं डा0 राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज धनुवां, इटावा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उक्त दोनों विद्यालयों को जिलाधिकारी महोदया द्वारा नगद धनराशि के साथ-साथ विशिष्ठ कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा