प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। सावन के आखिरी सोमवार को आज कन्नौज के राजा कान्यकुब्जाधिपति बाबा गौरीशंकर नगर भ्रमण पर निकले और सभी नगर वासियो को दर्शन भी दिया और आशीर्वाद भी दिया।
शाम सात बजे कन्नौज के महाराजा की पालकी यात्रा रामजानकी मंदिर बड़ा बाजार से प्रारंभ हुई। फूलों से सजी पालकी में बाबा विराजमान हुये। बाबा भोलेनाथ के भक्त हर हर बम बम जय शिव शंकर का उद्घोष करते हुऐ चल रहे थे। ढोल वादकों ने पूरे रास्ते ढोल बजाकर माहौल को भक्तिमय बनाया। बाबा पर फूलों की वर्षा की जा रही थी। बाबा की पालकी यात्रा रामजानकी मंदिर से उठकर हरदेवगंज, सेठ जी चौराहा, कचहरी टोला, छोटा चौराहा, बक्शी चौराहा, पीतल मंडी होते हुये सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर पहुचीं जहां भक्तो ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पवन पांडेय, विशाल शुक्ला, श्याम जी मिश्रा, निखिल शर्मा, अजय वर्मा, सजल गुप्ता अमन, शिवांश त्रिपाठी, अभय मिश्रा, शिवम कश्यप, आनंद मिश्रा, ऋत्विक स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।