औरैया घटतौली की शिकायत मिलने पर राशन डीलरो की जांच होने पर राशन डीलरों में मचा हड़कंप
औरैया,उत्तर प्रदेश सरकार चाहे जितने जतन कर ले लेकिन राशन डीलर अपनी हरकतों से नहीं आ रहे बाज
सरकार गरीब लोगों के लिए फ्री में खाद्यान्न वितरण करने का आदेश देती आ रही है लेकिन राशन डीलर सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर करते हैं अपनी मनमानी
कार्ड धारक डीलरों से त्रस्त होकर लेते हैं 1076 का सहारा
शिकायतकर्ता भी जांच के दौरान रहते हैं नदारद जांच अधिकारी शिकायतकर्ता का सहयोग न मिलने पर होते हैं परेशान
कार्डधारक कम राशन देने की शिकायत तो 10 76 पर तो कर देते हैं
जब अधिकारी मौके पर जांच करने के लिए पहुंचते हैं तो शिकायतकर्ता हो जाता है नदारद
शिकायतकर्ता जांच अधिकारी का सहयोग न करने पर राशन डीलरों के खिलाफ नहीं हो पाती है ठोस कार्यवाही
ऐसे ही मामले देखने को मिला अजीतमल विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहमापुर मजरा हवेलिया गांव की राशन डीलर दिनेश चंद्र त्रिपाठी की शिकायत गांव के ही निवासी कार्ड धारक मौजी लाल पूर्व प्रधान ने टेलर के ऊपर राशन ना देने के का आरोप लगाया था जब राशन डीलर के यहां बाट माप विभाग के अधिकारी श्री गया प्रसाद यादव जी उपनिरीक्षक श्री अमित कुमार गौतम जी जांच करने पहुंचे तो शिकायतकर्ता जांच करने के दौरान मौके पर न पहुंच कर गायब हो गया जिसके कारण डीलर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हो पाई उस के बाद अछल्दा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वैशाली मजरा अड्डा के राशन डीलर संतोष कुमार के यहां राशन कम देने की शिकायत प्राप्त होने पर जब जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे तो राशन डीलर ही जांच के दौरान गायब मिला
ए, के, सिंह संवाददाता