Sunday , November 24 2024

इटावा बढ़ए कोरोना संक्रमण के चलते इटावा न्यायालय 2 दिन के लिए बन्द

इटावा के पत्र संख्या अनुसार भोलेश्वर प्रताप सिंह, कनिष्ठ सहायक, जनपद न्यायालय, इटावा कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी, इटावा द्वारा उक्त पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जजशिप इटावा में दो दिवस तक सेनेटाइजेशन कराये जाने की आवश्यकता है। उनके अनुसार जजशिप इटावा को दो दिवस तक बन्द रखा जा सकता है।
जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट देवेंद्र पाल ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सेनेटाइजेशन के उद्देश्य से कल दि०-12.01 को जनपद न्यायालय, इटावा के मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायालय / कार्यालय बन्द रहेंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नाजिर को निर्देशित किया गया है कि गाइड लाइन के अनुसार दि०-12.01.2022 व 13.01.2022 को जजशिप, इटावा के न्यायालय / कार्यालय व परिसर का सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। इस माह में जिस न्यायिक मजिस्ट्रेट की डयूटी रिमाण्ड कार्य के लिए लगायी गयी है वह यथावत कार्य करेंगे।
*नीलकमल*