Thursday , October 31 2024

TATA Group आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के साथ मिलाएगा हाथ जिससे चीन को लगेगा बड़ा झटका

टाटा ग्रुप एक ऐसा नाम जिस पर पूरा भारतदेश आँख बंद कर भरोसा करता है. करे क्यों भी ना भारत के लिए टाटा ने जो काम किया है, उसे भुला पाना शायद ही मुमकिन हो पाए.

अब इंडियन प्रीमियर लीग वीवो आईपीएल की जगह टाटा आईपीएल के नाम से जाना जाएगा। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo) ने आईपीएल (IPL) के मुख्य स्पांसरशिप से अपना नाम खींच लिया है।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान स्पॉन्सरशिप में बदलाव पर फैसला लिया गया।टाटा ग्रुप 100 साल से भी पुराना है 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा मौका है कि टाटा से जुड़ कर हम अपने खेल को नए आयाम तक ले कर जाएं.

इन दो साल के लिए टाटा BCCI को 670 करोड़ रुपए देगा. यानी इस बार का आईपीएल दर्शकों के लिए कई मामले में नया होने जा रहा है. पहले तो दो नई टीमें इसके साथ जुड़ी हैं फिर दूसरा ये कि लोगों के दिलों पर राज करने वाला टाटा ग्रुप आईपीएल की शान बढ़ाएगा.