Wednesday , October 30 2024

इटावा सोशल मीडिया पर बायरल हो रहे वीडियो की दी तहरीर

*सोशल मीडिया पर बायरल हो रहे वीडियो की दी तहरीर*

जसवंतनगर/इटावा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवा भाजपा नेता के फोटो समेत छपे कटआउट को पैरों से कुचलते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
भाजपा के स्थानीय युवा नेता विवेक शाक्य गुड्डू ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को बताया कि सुबह उन्हें फोन कॉल सोशल मीडिया व्हाट्सएप एवं फेसबुक के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि एक वीडियो में कुछ अराजक तत्वों द्वारा भारतीय जनता पार्टी व उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उनकी फोटो युक्त भाजपा की कटआउट को पैरों से कुचलते हुए अभद्र एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की जा रही है। वह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। यह कुत्सित प्रयास करने वालों के खिलाफ उन्होंने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।