Wednesday , October 30 2024

इटावा *क्षेत्र में एक महिला सहित निकले तीन पॉजिटिव युवक रह रहे हैं झाँसी और नोएडा

*क्षेत्र में एक महिला सहित निकले तीन पॉजिटिव युवक रह रहे हैं झाँसी और नोएडा*

जसवंतनगर। क्षेत्र में एक बार फिर कोरोनावायरस ने दी दस्तक पिछले 24 घंटों में जसवंतनगर क्षेत्र में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें एक 29 वर्षीय युवक गांव पडरपुरा का रहने वाला है दूसरा 32 वर्षीय युवक निलोई ग्राम का रहने वाला है निलोई ग्राम का रहने वालाहै वहीं42वर्षीय कोकावली गाँव की एक गृहणी भीपॉजिटिव निकली है गृहणी वर्तमान में कस्बे के मोहल्ला ख़ूबचन्द में अपने परिवार के साथ रह रही है,वहीं निलोई गाँव का युवक पिछले एक माह से नोयडा में रह रहा है, वहीं ग्राम पडरपुरा में निकला युवक पुलिस फ़ोर्स में जवान पद पर झाँसी तैनात है जो पिछले सात माह से झाँसी में ही रह रहा है अपने गाँव में नहीं आया है।उक्त जानकारी स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक सुशील कुमार ने दी।