Wednesday , October 30 2024

वृद्ध दम्पति के घर में लगी आग से हजारों का हुआ नुकसान

*वृद्ध दम्पति के घर में लगी आग से हजारों का हुआ नुकसान*

मौके पर जाँच करने पहुँचे क्षेत्रीय लेखपाल

जसवंतनगर। बलरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला तौर में बीती रात वृद्ध दम्पति डिप्टी लाल बघेल के घर में अचानक आग लग गई जिसमें वृद्ध डिप्टी लाल बघेल की दो रजाई दो गद्दा और दो चारपाई,गेहूँ, चावल घर गृहस्थी के कपड़े और सामान जलकर राख हो गया वहीं पर बंधी हुई बकरियों को ग्रामीणों द्वारा बचाया गया।मौके पर पहुँचे लेखपाल मंदीप कुमार ने हुये नुकसान का आंकलन किया और सरकार की तरफ से वृद्ध दम्पति को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।