Sunday , November 24 2024

इटावा *चुनाव में व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस जमा न कराए जाएं* *व्यापार मण्डल ने पत्र लिख पुलिस कप्तान से किया अनुरोध*

*चुनाव में व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस जमा न कराए जाएं*

*व्यापार मण्डल ने पत्र लिख पुलिस कप्तान से किया अनुरोध*

*व्यापारियों को सुरक्षा के लिये शस्त्र लाइसेंस रखने की मिले चुनाव में छूट*

*इटावा* विधानसभा निर्वाचन 2022 में व्यापारियों से पुलिस द्वारा शस्त्र लाइसेंस जमा करने को कहा जा रहा है। *उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू* ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र *एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह* को देते हुये कहा जनपद का व्यापारी शांतिप्रिय नागरिक हैं उसको सबसे अधिक जानमाल का भय होता है। *व्यापारी नगदी एवं कीमती सामान अपने व्यवसायिक स्थल एवं घर पर रखते हैं जिससे वह व्यापार करते हैं और सदैव अराजकतत्वों के निशाने पर रहते हैं।* इसलिये व्यापारियों को चुनाव के दौरान जानमाल की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जमा न करने की छूट प्रदान की जाये