*युवाओं को अपना आदर्श सोच समझ कर चुनना चाहिए- रोहन सिंह*
*भरथना,इटावा।स्वामी विवेकानंद जी की 159वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए,महावीर नगर भरथना स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल में गोष्ठी आयोजित की गई।*
*गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केसरवानी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत रहे हैं,उन्होंने सन 1893 में शिकागो के धार्मिक सम्मेलन में प्रथम पांच शब्दों से ही वहां उपस्थित सभी का दिल जीत लिया एवं स्वाभिमान के साथ भारतीय ज्ञान एवं आध्यात्म की पताका फहराई।*
*इस अवसर पर प्रबंधक रोहन सिंह ने कहा कि युवाओं को अपना आदर्श सोच समझ कर चुनना चाहिए क्योंकि यही उनका भविष्य निर्धारित करता है।वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके जीवन काल से बहुत बड़ा उनका व्यक्तित्व और कृतित्व था।इस अवसर पर पूनम सिंह,अनीता, आरती,प्रखर,यामिनी,ऊषा शुक्ला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए