Wednesday , October 30 2024

औरैया चुनाव कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार *15 जनवरी को होगा मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण*

चुनाव कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार

*15 जनवरी को होगा मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण*

*चुनाव में लगे कार्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण*

औरैया,   _उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगाये गये स्टाफ एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाए गए मास्टर ट्रेनर्स को प्रथम प्रशिक्षण 14 दिसंबर दिया जा चुका है। अब इनका द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 15 जनवरी को एवं तीसरा प्रशिक्षण 19 जनवरी को विकास भवन सभागार में 11 बजे आयोजित होगा। सभी बीएलओ एवं बूथ मतदाता सहायकों का प्रशिक्षण 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सभी तहसीलों में दिया जाएगा। प्रत्याशी एवं अभिकर्ताओं को निर्वाचन प्रक्रिया, मतगणना प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, आरपीएक्ट, ईसीआई सर्कुलर प्रथम प्रशिक्षण 17 जनवरी, द्वितीय प्रशिक्षण 29 जनवरी एवं तृतीय प्रशिक्षण 11 फरवरी को तिलक महाविद्यालय के हॉल में दिया जाएगा। मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग टीम एवं सर्विलांस टीम, उड़नदस्ता के सदस्य, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो वीविंग टीम भी प्रशिक्षण 18 जनवरी को विकास भवन सभागार में आयोजित होगा। 19 जनवरी को शिकायत प्राप्ति एवं आख्या प्रेषण में लगे सहायकों, 20 जनवरी को सूचनाओं के संकलन एवं एमआईएस में लगे कार्मिकों एवं असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, लेखाधिकारी एवं लेखा टीम का प्रशिक्षण विकास भवन में आयोजित होगा। स्टैटिक, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट व माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 21 जनवरी एवं द्वितीय प्रशिक्षण 27 जनवरी को तिलक महाविद्यालय में आयोजित होगा।कैमरामैन एवं वीडियोग्राफर्स का प्रशिक्षण 22 व 29 जनवरी को तिलक महाविद्यालय में चलेगा। चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान, द्वितीय मतदान एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 31 जनवरी, 1 फरवरी व 2 फरवरी एवं द्वितीय प्रशिक्षण 8 से 14 फरवरी तक और तृतीय प्रशिक्षण 19 फरवरी को चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित होगा। मतगणना सुपरवाइजर एवं सहायक एवं अतिरिक्त मतगणनास्टाफ को 25 फरवरी एवं 5 मार्च को तिलक महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। इसको संपन्न कराने में लगे सभी कार्मिकों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है जिससे कि वह इस चुनाव को सफल तरीके से संपन्न करा सके। बहुत से कार्मिक पूर्व में विधानसभा का चुनाव संपन्न करा चुके हैं परंतु बहुत से कार्मिक ऐसे भी हैं जिन्हें प्रथम बार विधानसभा का चुनाव संपन्न कराना है। ऐसे में उनको प्रशिक्षण दिया जाना बहुत ही आवश्यक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। उन्होंने प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण को निर्देश दिए कि वह सभी कार्मिकों को समय से प्रशिक्षण दें। प्रशिक्षण हेतु सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए
ए, के, सिंह संवाददात