Saturday , November 23 2024

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: उन्नाव के चुनावी मैदान में कांग्रेस पार्टी ने उतारी तीन महिला प्रत्याशी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रियंका की पहली सूची में उन्नाव की 6 में से 3 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.

हालांकि इस बात की चर्चा पहले से ही चल रही थी कि माखी कांड की पीड़िता को कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है, मगर कांग्रेस ने रेप पीड़िता की मां पर मोहर लगाई. इसके पहले रेप पीड़िता की मां ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है.

2007 में तथा 2012, 2020 के उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. तीनों में से एक बार भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई है. इसके अलावा कांग्रेस ने मोहन सुरक्षित विधानसभा से मधु रावत को प्रत्याशी बनाया है. मधु रावत भी इसके पहले कोई चुनाव नहीं लड़ी हैं.

मोहन से प्रत्याशी मधु रावत ने कहा प्रियंका दीदी का धन्यवाद करना चाहूंगी. कांग्रेस पार्टी ने हमपर विश्वास किया है और हमें टिकट दिया है. प्रियंका दीदी ने नारा दिया है लड़की हूं लड़ सकती हूं. टिकटों में 40% महिलाओं को अधिकार देकर उन्होंने महिलाओं का गौरव बढ़ाया है.