*औरैया,सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने अर्धसैनिक बलो के साथ किया फ्लैगमार्च*
*औरैया।* आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ औरैया के अलावा ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च किया है इसके साथ ही जनता के लोगों को निर्भय होकर मतदान करने के लिए अपील की है।
कोतवाल संतोष अवस्थी ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के साथ विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कोतवाली से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया, जो शहर के पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहा , ब्लॉक गेट , अस्पताल , सुभाष चौक व इंडियन ऑयल हाईवे रोड होते हुए ग्रामीणांचलों के लिए प्रस्थान कर गया। इस फ्लैग मार्च ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर , सरैया , क्योंटरा समेत करीब एक दर्जन गांवों का भ्रमण किया। इसके साथ ही पुलिस टीम एवं अर्धसैनिक बलों ने मतदाताओं को निर्भीकता पूर्वक मतदान करने के लिए कहा। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी श्री यादव ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान करें। लोकतंत्र में मत प्रतिशत बढ़ाना जनता के लोगों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे , यदि कोई प्रत्याशी पसंद नहीं आता है , ऐसी स्थिति में नोटा का बटन दबाएं , लेकिन अपना अमूल्य मतदान अवश्य करें। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद