Friday , November 8 2024

मिशन यूपी: जन्मदिन के मौके पर मायावती ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 53 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

 बहुजन समाज पार्टी  की चीफ मायावती ने आज  अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी विधान सभा चुनाव  के लिए उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी की. मायावती ने कहा कि यूपी में पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें से 53 सीटों पर बीएसपी लड़ेगी.

मायावती ने कहा कि मेरे जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाएं. मेरे जन्मदिन पर वंचितों की मदद करें. बीएसपी जरूरतमंदों की मदद करती है. उत्तर प्रदेश में दोबारा बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी. 2007 की सरकार की तरह फिर से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को ध्यान रखते हुए काम किया जाएगा

मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव दलित विरोधी हैं. उन्होंने प्रमोशन में आरक्षण के बिल को पास होने नहीं दिया था. सपा सिर्फ यादवों के लिए काम करती है. मुसलमानों के लिए भी सपा ने कुछ नहीं किया. वो सिर्फ मुसलमानों का वोट पाना चाहते हैं.

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडागर्दी होती थी. सरकार दंगे करवाती थी. कानून-व्यवस्था हाल खराब था. राजनीतिक पार्टियों से नेताओं के इस्तीफों पर मायावती ने कहा कि दलबदल के लिए कड़ा कानून होना चाहिए.