Saturday , November 16 2024

औरैया,कोई डराये धमकाये तो तुरंत करें सी विजिल एप पर करें शिकायत

*औरैया,कोई डराये धमकाये तो तुरंत करें सी विजिल एप पर करें शिकायत*

*सी विजिल एप शिकायत आने पर 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई*

*औरैया।* आज विधानसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान के साथ पूरे जनपद में आदर्श आचार संहिता के तहत कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन भी पूरी शिद्दत से आचार संहिता का पालन कराने में जुटा है। इसके बाद भी कहीं आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा तो कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है। आयोग ने हेल्पलाइन नंबर के साथ सी-विजिल एप से भी शिकायत करने की सहूलियत मुहैया कराई है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इसका उपयोग किया जा सकता है। जनपद में विधानसभा चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कहीं भी नियमों का उल्लंघन की शिकायत पर जल्द से जल्द निस्तारण की व्यवस्था की गई है। सी-विजिल एप पर शिकायत करने पर 100 मिनट के अंदर इसका निपटारा होगा। यही नहीं, चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी शिकायत करने वाली पहचान पूरी तरह से गोपनीय रहेगी।
इस एप के जरिए आचार संहिता के पालन की निगरानी आयोग ने लोगों ने के हाथों में सौंप दी है। इसलिए चुनाव के दौरान विवादित या भड़काऊ भाषण के साथ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें लोग बेखौफ होकर कर सकते हैं। सी-विजिल एप को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल पर बहुत ही सरलता के साथ डाउनलोड किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने में यह एप काफी कारगर साबित होगा। इसके लिए आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित वीडियो क्लिप अपलोड की जा सकेगी। सी-विजिल एप पर शिकायतें सीधे संबंधित अधिकारियों के पास जाएगी और उन्हें अनिवार्य रूप से इस पर कार्रवाई करनी होगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में यदि कोई प्रत्याशी या उसका कोई समर्थक मतदाताओं को प्रलोभन देता है उन्हें डराता है या धमकाता है तो आप लोग सी विजिल एप के माध्यम से उसका ऑडियो, वीडियो या फोटो खींच कर शिकायत दर्ज कराएं। 100 मिनट के अंदर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नागरिक इस सी विजिल एप का अधिक से अधिक उपयोग कर विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाएं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद