Saturday , November 16 2024

औरैया,शिक्षक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी को दी तीन तलाक मुकदमा दर्ज

*औरैया,शिक्षक पति ने अपनी शिक्षिका पत्नी को दी तीन तलाक मुकदमा दर्ज*

*औरैया।* भले ही सरकारी शिक्षक होकर सरकार से वेतन पा रहे हों लेकिन मास्साहब कानून सरकार का नहीं बल्कि वही पुराना शरियत का मानेंगे और किसी भी वजह से अपनी पत्नी को तीन तलाक कहकर उससे मुक्ति पा लेंगे। ऐसा ही ट्रिपल तलाक का एक मामला सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है। जिसमें इटावा निवासी शिक्षक ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर उससे न केवल सम्बन्ध विच्छेद कर लिए बल्कि उससे अलग होने के लिए उसकी मारपीट भी की। मजे की बात यह है कि इस तलाक उत्पीड़न की शिकार महिला भी औरैया जिले में शिक्षक है।
प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के मोहल्ला गुरूहाई निवासी शिक्षिका आयशा परवीन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी इटावा के मोहल्ला करोल निवासी हसमतउल्ला के शिक्षक पुत्र मो0 जफर के साथ हुई थी। जिसमें उसके परिजनों ने नगदी जेवरात के अलावा पर्याप्त दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही वह लोग कम दहेज का ताना मारते हुए आयशा के साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न करने लगे,और इनोवा कार की मांग भी करने लगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खानदान में लड़कियां नौकरी नहीं करतीं। अतः वह नौकरी छोड़ दें। दोनों मांगे पूरी न होने पर ससुरालीजन आय दिन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए तरह-तरह की यातनायें देते रहे। साथ ही यह भी धमकी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी न हुई तो वह तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़कर दूसरी शादी कर लेगा। पीड़ित शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी ससुरालियों को समझाने में लगी रही। लेकिन उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसी बीच गुरूवार की देर शाम उसका पति मो0 जफर अपने साथी नवेद के साथ उसके घर गुरूहाई मोहाल आया। घर पर सिर्फ पीड़िता एवं उसकी मां थी। जिसका फायदा उठाते हुए दोनों आरोपियों ने आयशा के साथ छेड़छाड़ एवं गलत काम का प्रयास किया और तीन बार तलाक बोलते हुए कहा कि अब उसे तलाक दे दिया है। जिसका विरोध करने पर उन्होंने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने लगा। तभी शोरगुल सुनकर मोहल्ले के कई लोग वहां आ गए जिन्होंने मो0 जफर के साथी नवेद को पकड़ लिया, लेकिन जफर भाग जाने में सफल रहा। पीड़िता ने कहा कि मारपीट से उसे गम्भीर अंधरूनी चोटें आयी हैं, और उसे व उसके परिवारवालों को मो0 जफर की जान का खतरा बना हुआ है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने तीन तलाक के इस मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद