*चकरनगर क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक लोग बीजेपी में शामिल*
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है इसी के मद्देनजर चकरनगर क्षेत्र से निर्दलीय *पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे नरेंद्र सिंह परिहार ने अपने दो दर्जन* से अधिक साथियों के साथ आज चकरनगर क्षेत्र में *मण्डल अध्यक्ष सतेंद्र राजावत के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की*
*वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित दो दर्जन* से अधिक लोगों ने भाजपा सरकार में अपना विश्वास जताते हुए भाजपा में शामिल होने का निश्चय किया ।
शामिल होने वाले नेताओं को भारतीय जनता पार्टी *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने भगवा अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर* सदस्यता दिलवाई ।
*जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा* कि जिस तरह से पूरे प्रदेश भर में अलग-अलग दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं वो *जनता का भाजपा पर बने विश्वास को दर्शाता* है।
भाजपा आपकी पार्टी है *इसमें कोई भी कार्यकर्ता कल अध्यक्ष और मुखिया तक बन सकता है।* क्योंकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के पद पर चलती है। हम शासन प्रशासन के हिसाब से चलते हैं, लोगों ने सपा, बीएसपी और कांग्रेस का शासन देखा है। इनके शासन में दिन में कोई बच्ची स्कूटी से नहीं निकल सकती थी क्योंकि सपा और बसपा के अराजकतत्व स्कूटी छीन लिया करते थे, लेकिन जबसे बीजेपी सत्ता में आई तबसे ऐसा होना बंद हो गया।
*भाजपा सर्वसमाज की पार्टी यहाँ जाति धर्म से ऊपर उठकर केवल राष्ट्रहित के लिए कार्य* किए जाते है ।
ग्राम पिपरौली गढ़िया से वर्तमान प्रधान ब्रह्मानंद दोहरे, सिरोवन दोहरे, राजाराम दोहरे, राजेश परिहार, हरपाल परिहार, सत्यपाल परिहार, शिवमंगल परिहार, उधम सिंह परिहार, राजेन्द्र तिवारी, योगेंद्र परिहार, कल्याण सिंह परिहार, संतू सिंह परिहार, गुड्डन सिंह राजावत, ग्राम कुँअरपुर से वर्तमान प्रधान मेहताब शाक्य, पूर्व प्रधान रामसेवक सविता, रविंद्र परिहार, बीडीसी ओमकार कठेरिया, उमा सिंह परिहार, योगेन्द्र सिंह परिहार, ग्राम क़ुर्च्छा से सरपंच मुन्नी परिहार, कमलेश परिहार, ग्राम जाहरपूरा से साकेत तिवारी, रविंद्र गुर्जर, रवि गुर्जर व सुरजीत गुर्जर ने जिलाध्यक्ष के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
सदस्यता दिलाने वालों में भर्थना विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, मुकेश यादव, सतेंद्र राजपूत, बासु चौधरी, सह-मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव सहित ग्राम वासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।