Sunday , November 24 2024

औरैया,भाजपा बूथ अध्यक्ष ने बिधूना के बागी भाजपा विधायक के भाई पर धमकी का मढ़ा आरोप

*औरैया,भाजपा बूथ अध्यक्ष ने बिधूना के बागी भाजपा विधायक के भाई पर धमकी का मढ़ा आरोप*

*बिधूना,औरैया।* पुर्वामके के भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के बागी हुए विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य व उनके किसी कार्यकर्ता पर फोन पर मां बहन की गालियां देने व देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं भाजपा के बागी विधायक के भाई देवेश शाक्य ने शिकायतकर्ता पर ही फोन पर गाली गलौज करने के साथ सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल कर उनकी छवि धूमिल करने के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता के आरोप को बेबुनियाद बताया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा मके निवासी आलोक सिंह पुत्र बृम्हपाल सिंह ने रविवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह भाजपा का बूथ अध्यक्ष है। 14 जनवरी 2022 को उसके मोबाइल नंबर पर बिधूना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के बागी हुए विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य की फोन कॉल आई और मुझे फोन पर मां बहन की गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी। बाद में 16 जनवरी को सुबह लगभग साढे 10 बजे उनके किसी कार्यकर्ता का एक दूसरे नंबर से उसके मोबाइल पर फोन कॉल आई जिस पर उसके द्वारा भी उसे घर में घुसकर मारने और नेतागिरी दूर कर देने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता भाजपा बूथ अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि उपरोक्त लोग दबंग बाहुबली है उसकी जान माल को गंभीर खतरा पैदा है उसकी जान माल की सुरक्षा किए जाने के साथ मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। वही इस संबंध में पूछे जाने पर भाजपा के बागी हुए विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए शिकायतकर्ता द्वारा उनको ही फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने और उनकी राजनैतिक छवि को धूमिल करने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद