Saturday , November 23 2024

इटावा गरीब रिक्शा चालक को स्वयंसेवी संस्था ने पक्की छत का सहारा दिया

*गरीब रिक्शा चालक को स्वयंसेवी संस्था ने पक्की छत का सहारा दिया*

जसवंतनगर/इटावा। रिक्शा चालक के परिवार को टीन शेड के नीचे ठिठुरते देख नगर की एक स्वयंसेवी संस्था ने 50 हजार की लागत से पक्की छत का सहारा दिया।
फक्कड़पुरा मोहल्ले के 60 वर्षीय राम प्रकाश शंखवार रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका परिवार पुरानी दीवारों पर पड़ी टीन शेड के नीचे जीवन यापन करता है। कड़ाके की ठंड में ठिठुरते देख उस परिवार को नगर की एक प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा ने उन्हें पक्की छत दिलाने की योजना बनाई और परिषद के चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में करीब 50 हजार रुपए की लागत से उस रिक्शा चालक की पुरानी दीवारों पर 220 वर्ग फुट का लेंटर डलवा दिया गया। संस्था की इस सेवा से रिक्शा चालक का परिवार बेहद खुश था। रिक्शा चालक ने आभार जताते हुए कहा कि जिस काम की उम्मीद सरकार से थी वह काम इस समाज सेवी संस्था ने कर दिया है।
इस दौरान संस्था के पदाधिकारी उमाकांत श्रीवास्तव, आनंद कुमार गुप्ता, पुनीत कुमार गुप्ता, राजकमल जैन, करन सिंह वर्मा, धर्मेंद्र कुमार सोनी मौजूद रहे।