Wednesday , October 30 2024

प्रो कबड्डी लीग 8: 60वें मुकाबले में पुणेरी पलटन से होगी यूपी योद्धा की भिडंत, ड्रीम-11 पर डाले एक नजर

प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 60वें मुकाबले में पुणेरी पलटन की भिड़ंत यूपी योद्धा से होगी.लीग टेबल में यूपी योद्धा 28 अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है, पुणेरी पलटन 21 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर है.

पुणेरी पलटन के लिए कप्तान नितिन तोमर की वापसी इस युवा टीम को जरूरी अनुभव दे रही है. नितिन ने पिछले मैच 4 टच पॉइंट और 5 टेकल पॉइंट हासिल किए थे.

यूपी योद्धा के खिलाफ भी टीम के आक्रमण की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर करेगी. इसी के साथ डिफेंस का जिम्मा विशाल भरद्वाज और अभिनेष नादार्जन पर टीका होगा. विशाल ने पिछले मैच में 5 और अभिनेष ने 4 सफल टेकल किए थे.

पिछले मैच में इन्होंने 6 सफल रेड की थी. इस मैच में भी इनसे काफी उम्मीदें होंगी. टीम डिफेंस की बात करें तो कप्तान नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी विपक्षी रेडर्स के लिए लगातार परेशानी खड़ी करती रही है.