एक माह तक मेले में श्रद्धालु करते हैं कल्पवास
फरुखाबाद मेला श्री रामनगरिया का शुभारम्भ हवन पूजन मां गंगा की भव्य आरती के साथ हुआ। पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर एक माह तक चलने वाला मेला श्री रामनगरिया का १७ जनवरी को शुभारम्भ हो गया। इसे पौराणिक अपरा काशी का माघ मेला भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मेला सचिव नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव ने पहुंचकर हवन पूजन किया। सायंकाल मां गंगा की भव्य आरती में भाग लिया और मेला श्री राम नगरिया का शुभारम्भ कराया। इस दौरान नगर मजिस्टे्रट के पति भी मौजूद रहे। एक माह तक गंगा तट पर कल्पवास करने वाले लोगों ने अपने सुविधानुसार तम्बू व झोपड़ी आदि डालकर पूजा अर्चना शुरु कर दी। वहीं कई स्थानों पर श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन शुरु हो गया है। मेले के व्यवस्थापक संदीप कुमार दीक्षित ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और यदि कोई कमी होने की सूचना आयेगी तो तुरन्त दुरुस्त कराया जायेगा। संदीप दीक्षित ने बताया कि ५१ हजार दीप जलाकर गंगा तट का रोशन किया गया है। जिससे मां गंगा के किनारे दीपों की भव्यता देखते ही बन रही थी।