Saturday , November 23 2024

इटावा अध्यात्म के पारस पत्थर थे  ब्रह्मा बाबा-बीके नीलम बहन

इटावा अध्यात्म के पारस पत्थर थे  ब्रह्मा बाबा-बीके नीलम बहन*

*इटावा* प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सिविल लाइन्स शाखा पर संस्था के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का 53 वा स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके अनुपम व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की गई।
*केंद्र प्रभारी बीके नीलम बहन ने बताया* कि विपुल धन संपदा के स्वामी हीरे जवाहरात के कुशल जौहरी दादा लेख राज ने परमात्म प्रेरणा से दिव्य साक्षात्कारों के बाद अपना तन, मन,धन,श्वास,संकल्प व सबकुछ मानव कल्याणार्थ समर्पित कर दिया। उन्हें स्वयं परमात्मा ने अपना साकार माध्यम बना कर नाम दिया प्रजा पिता ब्रह्मा ! परमात्म प्रेरणा से दादा ने अपनी सम्पूर्ण संपत्ति का ट्रस्ट बनाकर मातृशक्ति को सौप कर सन 1937 में संस्था की नीव डाली जो आज विश्व के सातो महाद्वीपों में 142देशो में लगभग 9000 सेवा केंद्रो द्वारा मानवीय मूल्यों का प्रसार कर रहा है।पवित्रता के इस मसीहा ने 18 जनवरी 1969 को अपने नश्वर देह का त्याग कर सम्पूर्णता को प्राप्त किया। *ब्रह्मा बाबा वो पारस पत्थर थे जो भी उनके संपर्क में आया वो अध्यात्मिक क्रांति की कड़ी में जुड़ता चला गया* उन्होंने एक फ़रिश्ते की भाति अनेकों को परमात्मा से जोड़ने का भागीरथ प्रयास किया।
*मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बहन कमलेश कठेरिया ने ब्रह्मा बाबा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा* कि ब्रह्मा बाबा ने एक गृहस्थ से ऊपर उठ कर मनो विकारों पर विजय पाकर एक आदर्श प्रस्तुत किया जो अनुकरणीय है आज के दौर में पवित्रता समय की मांग है जिसका पथ बाबा ने 1937 में प्रदर्शित किया।
*ब्रहमाकुमारी प्रीती बहन ने अव्यक्त दिवस की दिनचर्या बताते हुए कहा* कि प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से ही श्वेत वस्त्र धारी भाई बहनों ने परमात्मा की स्मृति में ध्यान किया और  मुख्यालय माउंट आबू से आये प्रेरक प्रवचनों का श्रवण किया फिर द्रश्य श्रव्य माध्यम द्वारा बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
*बी के त्रिवेणी भाई ने कहा* कि आज के प्रेरक दिवस पर हम ये संकल्प ले कि जो मार्ग हमें पिता श्री ने दिखाया उसका अनुगमन करके हम स्वयं को पावन बनाएंगे यही हमारी सच्ची  श्रद्धांजलि होगी।
*डा.विनय कश्यप* ने पवित्रता के हे मन्त्र दाता…गीत गा कर ब्रह्मा बाबा को  श्रद्धांजलि दी कानपुर जोन प्रभारी राजयोगिनी बी के विद्या दीदी ने ऑनलाइन सभा को संबोधित करते हुए ब्रह्मा बाबा के साथ के अपने अनुभव साझा किये।
*सभा में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए* वीरेन्द्र कुशवाहा अरुण दुबे,कुवर सिंह,उमाशंकर,रजनी कटियार,राजेश्री,ब्रह्मानंद पाण्डेय, कुसुम,सरोज,रवि वर्मा,लखन सिंह, पंकज अग्रवाल,आदेश यादव,मुकेश पाल आदि अनेक लोगों ने सहभागिता की।प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।