इटावा *हिंदुस्तान हिंदू समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय*
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे प्रदेश की जनता में भारतीय जनता पार्टी का विश्वास बढ़ता जा रहा है । लोग बीजेपी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश भर में विभिन्न दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है ।
आज भाजपा कार्यालय पर *”हिंदुस्तान हिन्दू समाज पार्टी” ने भाजपा सरकार में आस्था जताते हुए अपनी पार्टी का विलय* करने का निश्चय किया।
*हिंदुस्तान हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.पी.डी. श्याम दास ने राष्ट्रीय महामंत्री कमलेश प्रेमी जी के साथ दो दर्जन से अधिक* अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष भाजपा की प्रथमिक सदस्यता ग्रहण करते हुए अपनी पार्टी का विलय करने का निश्चय किया।
‘हिंदुस्तान हिन्दू समाज पार्टी’ के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बीजेपी का पटका व माला पहनाकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण* करवाई ।
जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आप सभी ने बीजेपी जॉइन करने के निर्णय किया है इसके लिए आप बधाई के पात्र है । मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में निरंतर मजबूती की ओर बढ़ रहा है तथा उनके मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के नए आयामों को गढ़ने का काम किया है ।
भाजपा सर्वसमाज को साथ लेकर *पीएम के मूल मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’* पर कार्य करते हुए देश को पुनः अपना खोया गौरव प्राप्त करवाने में सहयोगी की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।
हिंदुस्तान हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ही अकेला ऐसा दल है जिसमें सर्व समाज का सम्मान सुरक्षित है फिर भले ही वो किसी भी धर्म, जाति समुदाय का क्यो न हो ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, ओबीसी जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल, सतेंद्र राजपूत, दीपक शाक्य, पंकज कुशवाहा, मनोज राजपूत, अनिल राजपूत, सह-मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव, अजय यादव ‘बिंदू’ सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।