औरैया,समिति के सदस्यों ने जरूरतमंद नंदिनी के विवाह से पूर्व घर पहुंचकर विवाह में मदद की
मदद पाकर परिवारीजनों के चेहरे खिले व राहत महसूस की
औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा ग्राम- भीखमपुर-दयालपुर औरैया निवासी अति-निर्धन सुनील कुमार कठेरिया व उनकी धर्मपत्नी सीमा देवी दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं, उनकी लाडली पुत्री कु. नंदिनी का शुभ विवाह दिनांक 23 जनवरी 2022 को कस्बा अजीतमल से होना निश्चित हुआ है, उन्होंने औरैया नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठन विचित्र पहल, औरैया के सम्मानित सदस्यों को अपनी बेटी के विवाह में आमंत्रित कर यथासंभव सहयोग की अपील की थी, समिति के सदस्यों ने दानवीरो के सहयोग से विवाह दिवस से पूर्व आज दिनांक 18 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे जरूरतमंद नंदिनी के घर पहुंच कर उसको साड़ी, कपड़े, बर्तन, महाराजा मिक्सी, 51 स्टील के बर्तनों से युक्त डिनर सेट, ज्वेलरी, सीलिंग फैन, पुडिंग सेट, श्रृंगार सामग्री, डबल बेड कंबल, प्रेस, बेडशीट, गृह उपयोगी वस्तुएं व आर्थिक मदद भेंट की, समिति द्वारा मदद पाकर जरूरतमंद परिवारीजनों के चेहरों पर खुशी के आंसू छलक उठे। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में विचित्र पहल परिवार के सदस्यों का सदैव भरपूर योगदान रहा है, जरूरतमंद लोगों की मदद करने में शाखा के सदस्यों को आत्मिक प्रसन्नता की अनुभूति होती है, समिति द्वारा अब तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की 44 आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लड़कियों की शादी में भरपूर मदद की जा चुकी है, आगे भी जरूरतमंदों के लिए यह सेवा जनहित में अनवरत जारी रहेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनन्द गुप्ता डाबर, राकेश गुप्ता बैंक वाले, मनीष पुरवार (हीरू), रानू पोरवाल, भाजपा नेता अजय वर्मा, राजीव चतुर्वेदी, दीपक सोनी, आदित्य पोरवाल, अजय पोरवाल, नरसी यादव, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सीता पोरवाल, रजनी गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, रिंकी शुक्ला, पूनम पोरवाल, संगीता भदौरिया आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
ए, के,सिंह संवाददाता