Sunday , November 24 2024

इटावा एम्बुलेंसों में आपातकालीन सुरक्षित प्रसव कराने के लिए आधा दर्जन एम्बुलेंस कर्मियों को चेक प्रदान कर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया गया।

इटावा एम्बुलेंसों में आपातकालीन सुरक्षित प्रसव कराने के लिए आधा दर्जन एम्बुलेंस कर्मियों को चेक प्रदान कर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया गया।

यहां दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 102 व 108 एम्बुलेंस के आधा दर्जन स्टाफ को एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी लखनऊ से आए क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक मिश्रा व जिला एंबुलेंस प्रभारी अमित कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास अग्निहोत्री ने सम्मानित किया।

इनमें 102 एंबुलेंस कर्मी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमेंद्र राजपूत व पायलट सुधीर कुमार तथा 108 एंबुलेंस ईएमटी मनोज कुमार कुशवाहा, पायलट मुकेश, ईएमटी अजीत यादव व पायलट सत्यवीर को एक एक हजार रुपए की चेक प्रदान की गई।

इन सभी को करीब दर्जनभर प्रसूता महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने व समय पर स्वास्थ्य केंद्र लाने और ले जाने के लिए उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

डॉ. विकास अग्निहोत्री ने कहा कि एम्बुलेंस स्टाफ की तत्परता कुशलता व अनुभव के कारण ही कई प्रसूता महिलाओं को समय से अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव कराना सम्भव हो पाया है। इस दौरान हेल्पडेस्क ईएमटी प्रियंका समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।