इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। इस पर महिला ने कहा कि ये तो समय बताएगा, सरकार आने के बाद। महिला ने बताया कि हम आज इस योजना के लिए फार्म भरने आये हैं। अखिलेश यादव को वोट देकर हम उनकी सरकार बनाएंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद इस योजना को भूल न जाएं। बाकी हम चाहते है कि सरकार बने। क्योंकि बिजली की आंख मिचौली और महंगे बिजली दर से हम परेशान हैं।
दरअसल, सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने नाम लिखाओ अभियान की शुरुआत की है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 300 यूनिट बिजली और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। इसी क्रम में बुधवार को समाजवादी गढ़ से सपाइयों ने समाजवादी सहयोग योजना के तहत गांव-गांव जाकर अभियान चलाया। जनता से फाॅर्म भरवाकर सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है।
ग्रामीणों ने भरे फॉर्म
सदर विधानसभा में आज सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत महानेपुर में ग्रामीणों के बीच जाकर नाम लिखाओ अभियान के तहत पार्टी का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ्त बिजली देने का वादा गरीबों को खासा लुभा रहा है। समाजवादी पार्टी नेता कार्यकर्ता क्षेत्र में निकले और लोगों को मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकरी दी। जिसमें यह भी देखा गया अखिलेश यादव के द्वारा इस योजना की जानकारी ग्रामीणों पहले से थी। जैसे ही सपा नेता गांव में पहुंचे लोग नाम लिखाओ योजना में अपना नाम दर्ज कराने चले आए।
सपा की सरकार बनेगी
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि वर्तमान बीजेपी सरकार में आम जनमानस बिजली की समस्या, महंगी बिजली, किसानों के लिए सिंचाई तक के लिए बहुत बिल भरना पड़ा और बिजली विभाग के द्वारा लोगों को परेशान किया गया जिसके चलते हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली और सिंचाई के लिए बिल्कुल मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। लोगों में उत्साह है इस योजना को लेकर और लोग परेशान हैं। बस मतदान के दिन का लोग इंतजार कर रहे हैं। निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी।