Sunday , November 24 2024

कड़ाके की ठंड में एनसीआरएमयू ने तीसरे दिन फूंका विरोध का बिगुल*

*कड़ाके की ठंड में एनसीआरएमयू ने तीसरे दिन फूंका विरोध का बिगुल*
-एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
-मांगे पूरी न होने पर आक्रोशित हैं यूनियन पदाधिकारी

टूंडला। मांगें पूरी न होने पर एनसीआर एमयू के पदाधिकारियों ने कड़ाके की ठंड में तीसरे दिन भी विरोध दर्ज कराया। यह विरोध आल इंडिया रेलवे मेंस फेडेरेशन के आव्हान पर किया गया।

बुधवार को एनसीआरएमयू के पदाधिकारी रोलिंग हट टूंडला पर पहुँच गए। जहां उन्होंने काला फीता बांधकर जनजागरण एवं विरोध दर्ज कराया। जिसका नेतृत्त्व कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष बलराम ने किया। उन्होंने कहा कि हम रेलकर्मियों की मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके विरोध में यह विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। सरदार सिंह एवं जयकिशन अजवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि रेलकर्मी हर मौसम की मार को झेलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है। इसके बाद भी जब उसके अधिकारों और हक की बात आती है तो भारत सरकार सिर्फ कोरे वायदे करके भूल जाती है। हम रेलकर्मियों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी इस लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के अनुपालन में लड़ा जाएगा। इस विरोध में काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित बलराम, के.पी. सिंह, जयकिशन अजवानी, सरदार सिंह, दीपक शर्मा, कैलाश चन्द्र, अभिलाख सिंह, मीना देवी, शैलेश कुमार राय, रहीसपाल सिंह, गोपीराम मीना, सुरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, गुरदयाल, नरेश कुमार सुरेन्द्र कुमार मसी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*मुख्य मांगें-*

1-गार्ड एंव लोको रनिंग कर्मचारियो के ओवर टाइम के भत्ते का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

2-गार्ड कोटी मे 56% रिक्त पड़े पदो को अबलिम्ब भरा जाए।

3-ग्रुप डी कर्मचारियों हेतु उपस्थिति पंजिका उनके कार्यस्थल पर मुहैया कराई जाए।

4-SNT विभाग मे 25 % LDCE कोटे के तहत सहायक से तकनीकि सम्पन्न परीक्षा का परिणाम अबिलम्ब घोषित किया जाये।

5- कैरिज एण्ड वैगन विभाग के कर्मचारियो को हार्ड एंव रिस्क अलाउंस दिलाया जाए।

6-कार्मिक एंव लेखा विभाग में रिक्त पड़े लिपिक संवर्ग के पदों को शीघ्र भरा जाये तथा उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाए।

7-महिला ट्रैक मेन्टेनरों को दूसरे विभाग मे समायोजित किया जाये तथा सभी कर्मचारियो को वर्ष 2012 से बंचिंग का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए।

8- निजीकरण, निगमीकरण व सौद्रीकरण पर अबलिम्ब रोक लगाई जाये तथा स्थायी प्रकृति के कामों को आउटसोर्स न किया जाये।

9-न्यू पेंशन स्कीम वापस करके पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

रिपोर्टर-हरीश गौड़ टुंडला-फिरोजाबाद

*फोटो-टूंडला रोलिंग हट के पास काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करते एनसीआरएमयू के पदाधिकारी*