Wednesday , November 27 2024

नेशनल हाईवे के किनारे पड़े मृत गोबंस को कुत्ते और कौआ नोंच नोंच कर खा रहे*

*नेशनल हाईवे के किनारे पड़े मृत गोबंस को कुत्ते और कौआ नोंच नोंच कर खा रहे*

जसवंतनगर। नेशनल हाईवे किनारे पड़े मृत गोवंश को कुत्तों व कौओं द्वारा नोंच नोंच कर खाते देख गौ भक्तों ने रोष जताया है।
दरअसल क्षेत्र की तमाम गौशालाओं में गोवंश के रखने का कोई इंतजाम नहीं है। यही कारण है कि यहां नेशनल हाईवे पर तमाम गोवंश छुट्टा घूमते रहते हैं जिनमें किसी न किसी गोवंश की आए दिन दुर्घटना में मौत हो जाती है और उनका मृत शरीर या तो हाईवे पर बिखरता रहता है या फिर कुत्ते कौवे नोंच नोंच कर खाते हैं। एक तरफ योगी सरकार गोवंश की सुरक्षा व उनके पालन पोषण का ठोस दावा कर रही है तो दूसरी और तमाम गोवंश हाईवे पर काल के गाल में समा रहे हैं।
इसी तरह का एक मामला हाईवे किनारे भावलपुर गांव की मोड़ से आगे देखने को मिला जब एक मृत गोवंश के शरीर को कुत्ते और तमाम कौवे नोंच नोंच कर खा रहे थे। यह देख कुछ गौ भक्त व्यथित हुए उन्होंने कहा कि गाय मां समान होती है और मां की सेवा और रक्षा करना हमारा कर्तव्य है गौ मृत्यु के बाद उसके शरीर को उचित अंत्येष्टि या निस्तारण करना चाहिए किंतु प्रशासन की लापरवाही से क्षेत्र में आए दिन हादसों के बाद इन गोवंश के मृत शरीर सड़ते रहते हैं।
उन्होंने इस पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इन दुर्घटनाग्रस्त और मृत गोवंशों का प्रशासन को शीघ्र ही पता करना चाहिए कि वे किस गौशाला के नाम पर दर्ज होते हैं और लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उस मृत गोवंश की मौत किसी दुर्घटना के कारण हुई या फिर ठंड की वजह से यह तो पोस्टमार्टम होने पर ही पता चल सकता था।