*इटावा* प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले पांच-पांच बी.एल.ओ.तथा सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने,पहली बार 18 वर्ष के बने नये मतदाताओ को बैच लगाकर सम्मानित किये जाने,समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थों को शपथ दिलाये जाने,विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने, जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता का बैनर लगाकर लोगों को शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिये।
उक्त उद्गार *मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय* ने कलेक्ट्रेट सभागर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में व्यक्त किये।
*उन्होंने* कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा कोविड-19 के महामारी के रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य बचाव हेतु *सुरक्षा सावधानियों का अनुपालन करते हुए दि. 25 जनवरी 2022 को बारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायगा।*
*उन्होंने* समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देषित किया है कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे शपथ दिलाना सुनिष्चित करें इसके साथ ही विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी जाये।उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले पांच-पांच बी.एल.ओ. तथा सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
*इस अवसर पर* 18 वर्ष की आयु के नये युवा मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया जायेगा,इसमें चयनित किये जाने वाले युवा मतदाताओ में सभी श्रेणियों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
*इस अवसर पर* सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,अग्रणी जिला प्रबन्धक कृष्ण कुमार,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह,जिला दिब्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार समस्त उप जिलाधिकारी,तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।