Wednesday , October 30 2024

Under-19 World Cup: आयरलैंड को 174 रनों से हराकर टीम इंडिया ने बनाई क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह

 टीम इंडिया का अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उसने  आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में दाखिल हो गई है. ग्रुप बी में शामिल टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है.

वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 307/5 का स्कोर बनाया.’मैन ऑफ द मैच’ हरनूर सिंह ने 88 और अंगकृष रघुवंशी ने 79 रनों की पारी खेली. वहीं राजवर्धन हंगरगेकर ने 39 रनों की पारी खेली.

बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 39 ओवर में सिर्फ 133 रन बनाकर ढेर हो गई. कौशल ताम्बे, अनीश्वर गौतम और गर्व सांगवान ने दो-दो विकेट चटकाए.

भारतीय टीम की कप्तानी निशांत संधू ने की. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 22 जनवरी को यूगांडा के खिलाफ होगा. वहीं आयरलैंड का सामना 21 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.