Friday , November 22 2024

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 73वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले आम आदमी के लिए जारी किया ये नियम

73वें गणतंत्र दिवस में हफ्ते भर से भी कम समय रहा गया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, ऐतिहासिक लाल किला 22 से 26 जनवरी तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा.

दिल्ली पुलिस ने  ट्विटर पर यह जानकारी दी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा, “गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, लाल किला सुरक्षा कारणों से 22 जनवरी 2022 से 26 जनवरी 2022 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.”

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि, “गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं और आतंकवाद रोधी उपाय करते हैं, खासकर राष्ट्रीय महत्व के किसी भी कार्यक्रम से पहले.

गणतंत्र दिवस अब हर साल 24 के बजाय 23 जनवरी से मनाया जाएगा. इसमें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल किया गया है. हम आपको बता दें कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है. अब इस तारीख को गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मलित किया जा रहा है.