Saturday , November 23 2024

इटावा *भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित सदस्यता कार्यक्रम*

*भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित सदस्यता कार्यक्रम*

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकारों की राष्ट्रवादी नीतियों और विकास के बहुमुखी आयाम तथा ‘सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास’ की निति से प्रभावित होकर जनपद *इटावा की भर्थना विधानसभा के ग्राम आलमपुर विभाउली से बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता श्री दीपक शाक्य* के सहयोग से दर्जन भर *दोहरे समाज* के कार्यकर्ताओं ने *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत के समक्ष* बीजेपी में आस्था जताते हुए *बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।*

जिलाध्यक्ष ने सभी सम्मलित होने वाले दोहरे समाज के लोगो को *भाजपा का पटका व फूल माला पहनाकर बीजेपी जॉइन* करवाई ।

सभी ने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में भविष्य में काम करने का संकल्प लिया साथ ही साथ अपने क्षेत्र में बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में *अपने समाज से पूर्ण समर्थन दिलाने का वादा किया* ।

कार्यक्रम को *संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत* ने कहा कि भाजपा में भले ही हमारे व्यक्तिगत काम न हो लेकिन देशहित व समाज हित मे कार्य अवश्य हुए है । सपा की सरकारों में *ग्रामीण क्षेत्रों में गाय भैंसे और बकरियों की चोरी का मामला प्रमुखता से सुर्खियां बनता था* । भाजपा सरकार में महिलाओं, इंसानों के साथ साथ जानवरों को भी सुरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए है ।

आप सभी बीजेपी में सम्मिलित हुए आप सभी का स्वागत व अभिनंदन है ।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के नाम :-

1 – पूर्व प्रधान प्रत्याशी राजेश दोहरे,
2 – कमलेश कुमार दोहरे,
3 – जोगेंद्र बाबू दोहरे,
4 – शिव कुमार दोहरे,
5 – उदय सिंह दोहरे,
6 – भारत सिंह दोहरे,
7 – शैलेंद्र कुमार दोहरे,
8 – मुकेश कुमार दोहरे,
9 – कप्तान सिंह दोहरे,
10 -सरजू प्रसाद दोहरे,
11 – अमित दोहरे

सदस्यता दिलाने वालों में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, सतेंद्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विमलेश शाक्य, मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, जबर सिंह शाक्य, सह-मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव सहित कार्यकर्ता एव पदाधिकारी उपस्थित रहें ।