मथुरा से अजय ठाकुर
मथुरा। रविवार के दिन 75 वां स्वतंत्रता दिवस सीआईएसएफ इकाई आईओसी मथुरा द्वारा धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू के नेतृत्व में रविवार की सुबह इकाई के क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया गया एवं रिफाइनरी नगर स्थित सहस्राब्दी स्टेडियम में मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक आशिष कुमार माइति ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया एवं टाउनशिप के दिल्ली पब्लिक स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। इस मौके पर सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के समस्त बल सदस्य एवं मथुरा रिफाइनरी के कर्मचारी व अधिकारीगण मुख्य रूप से मौजूद रहे।
75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ इकाई आईओसी मथुरा के द्वारा सीआईएसफ के सेवानिवृत्त एएसआई मधुरेश चतुर्वेदी को उनकी बहादुरी के लिए सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू द्वारा उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया एवं उनका हौसला अफजाई भी किया। आपको बता दें कि विगत दिनों 25 जून 2021 को सुबह 6:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार में इन्होंने दो बदमाशों का निहत्थे बहादुरी से मुकाबला किया और चेन लूट के प्रयास को विफल कर दिया। जिसमें उन्हें दो गोलियां भी लगी थी। इकाई के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू ने उनकी बहादुरी की सराहना की तथा परिवार को भविष्य में हर तरह की संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर इकाई के सहायक कमांडेंट हरेंद्र कुमार, निरीक्षक गिरीश कुमार, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह बिष्ट तथा अन्य बल सदस्यों ने परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।