Saturday , November 23 2024

इटावा सर्दी भरी रात में 4डिग्री तापमान में एसडीएम और तहसीलदार ने ठिठुरते लोगों को उड़ाए कंबल*

*शर्दीली रात के4डिग्री तापमान में एसडीएम और तहसीलदार ने ठिठुरते लोगों को उड़ाए कंबल*

जसवंतनगर। एसडीएम नम्रता सिंह ने तहसील प्रशासन के साथ देर रात नगर की सड़कों पर घूम रहे असहाय गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचने हेतु करीब आधा सैकड़ा कंबलों का वितरण किया।
दरअसल कुछ दिनों से रात के समय तहसील प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोठी कैस्त, हाईवे चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन, सैफई तिराहा इत्यादि कुल 9 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि गरीब बेसहारा लोग ठंड से बच सकें। एसडीएम नम्रता सिंह रात में अलाव व्यवस्था देखने निकलीं थीं तभी उन्होंने हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे एक वृद्ध दंपत्ति को कड़ाके की ठंड के बावजूद खुले में रात गुजारते देखा तो उन्होंने शीघ्र कंबल मंगवाए और तहसीलदार अशोक कुमार सिंह के साथ रेन बसेरा के निकट बैठे कुछ जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए। एक वृद्ध जो रेन बसेरे के बगल में गैलरी में रात गुजारते हैं उन्हें भी कंबल भेंट किया। एसडीएम के द्वारा कंबल वितरण का यह सिलसिला नगर भर में रात तक चला। उन्होंने नगर में विभिन्न स्थानों पर ठंड से ठिठुर रहे गरीब बेसहारा लोगों को अलग-अलग कुल मिलाकर 48 कंबल वितरित किए हैं।


इस दौरान एसडीएम ने अलाव व्यवस्था देख रहे लेखपाल अनूप यादव, मनीष दुबे, जहीर खान व शमशेर बहादुर को हिदायत दी कि कोई भी असहाय व बेसहारा व्यक्ति ठंड से ठिठुरता हुआ दिखाई न दे ऐसे लोगों की हर संभव मदद करें।