औरैया,निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का होगा आयोजन
औरैया, फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित मां के देवी महाविद्यालय टीकमपुर में जिला अंध्यता निवारण समिति के सौजन्य से एवं डॉ जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, कानपुर के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के चारों ओर ग्रामीण क्षेत्र से मरीजों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराते हुए शिविर का लाभ लिया। जांच दल द्वारा मरीजों के परीक्षण के साथ साथ मोतियाबिंद निवारण हेतु कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण के लिए मरीजों को डॉ जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर पहुंचाया गया। चिकित्सालय से जांच दल में डॉ एस के शर्मा, प्रियंका प्रजापति, आदर्श श्रीवास्तव, रोहित सचदेवा, आलोक रावत एवं राजू ने मरीजों का परीक्षण किया। जांचोपरांत मरीजों को स्वल्पाहार के बाद जांच दल द्वारा अपने साथ लगभग 25 मरीजों को मुख्य चिकित्सालय डॉ0 जे. एल. रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय में उपचार हेतु ले जाया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं संस्थापक डॉ0 जय गोपाल पाण्डेय ने मरीजों के बीच उपस्थित होकर कोविड प्रोटोकाल का अनुसरण कराते हुए मरीजों को कोविड से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। साथ ही भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों के आयोजन का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय परिवार द्वारा धीरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्ष्ता में सफलता से किया गया। महाविद्यालय परिवार से मुख्य रूप से शालिनी, सौम्या सिंह भदौरिया, अमन राजपूत, आशीष बाजपेई, अमित कुमार सेंगर, गोपाल दुबे, सत्य प्रकाश पाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 जय गोपाल पाण्डेय ने जांच मण्डल का महाविद्यालय की ओर से स्मृति-चिन्ह देते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही पुनः आगमन हेतु अमंत्रित किया, जिससे जिला अंध्यता निवारण समिति के इस नेक लक्ष्य को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके।
ए, के, सिंह संवाददाता