*औरैया,बिधूना में हुए तिहरे हत्याकांड का तीसरे दिन भी नहीं हो सका खुलासा*
*मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए 1 दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे मे हुए तिहरे हत्याकांड के मामले से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वही घटना के तीसरे दिन भी शुक्रवार को मामले का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर मामले पर जांच कर जल्द घटना के पर्दाफाश के प्रयासों में लगी है, और पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कस्बे में 18 / 19 जनवरी की रात्रि बिधूना कस्बे के एसजीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक गंधर्व सिंह यादव व उनकी पत्नी कमला देवी यादव की हुई हत्या के साथ ही इसी कस्बा निवासी शम्मी पुत्र चंद्रभान नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या से तिहरे हत्याकांड ने नगर व क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर , पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार जांच पड़ताल पर पैनी नजरें लगाए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन पर सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाल शशि भूषण मिश्रा के साथ कई पुलिस टीमें गठित कर सक्रिय की गई हैं। पुलिस द्वारा इस तिहरे हत्याकांड के मामले का जल्द खुलासा करने की मंशा से 1 दर्जन से अधिक संदिग्धों को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया गया है, और पुलिस द्वारा अभी भी इस मामले को लेकर कुछ संदिग्धों की तलाश की जा रही है। कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने बताया है, कि घटना की हर स्तर पर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है, और जल्द घटना का पर्दाफाश होने की प्रबल संभावना है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद