Friday , November 22 2024

आईपीएल 2022: मेगा ऑक्शन में करीब 1,214 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, लेकिन नहीं शामिल होंगे ये प्लेयर

आईपीएल 2022 की तैयारियों में तेजी आ गई है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन की तारीख का इंतजार कर रही हैं. क्योंकि मेगा ऑक्शन में ही फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम तैयार करेंगी.

 आईपीएल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि आईपीएल 2022 के लिए 1,214 खिलाड़ियों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर किया गया है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 896 देशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं 318 विदेशी खिलाड़ियों की भी किस्मत दांव पर रहेगी. इस साल मेगा ऑक्शन होने की वजह से दो दिनों तक नीलामी होगी.

लखनऊ ने केएल राहुल मार्कस स्टोनिस रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है.  अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान शुभमन गिल को मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम में शामिल किया है.