*इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के झंडे को लेकर शास्त्री चौराहे पर प्रतीकात्मक तौर पर पार्टी का किया प्रचार प्रसार,सांसद ने कहा बूथ और सेक्टर स्तर पर पिछले 5 सालों से चल रही थी तैयारी हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से हैं तैयार*
*सांसद रामशंकर कठेरिया ने अखिलेश यादव के करहल (मैनपुरी) से चुनाव लड़ने को लेकर कहा अच्छा हुआ सैफ़ई के पास आ गए घर वापिसी में चुनाव बाद आसानी होगी*
*सांसद ने कहा जिस तरह योगी जी को लेकर गोरखपुर से चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश बाबू ने योगी जी की घर वापिसी बताया था, लेकिन सही मायने में अखिलेश जिस तरह करहल से चुनाव लड़ रहे है उससे उनकी होगी घर वापिसी*
*भाजपा इटावा से चुनाव जीतकर पूर्ण बहुमत से प्रदेश में बनाएगी सरकार,विधायक सरिता भदौरिया को दोबारा टिकट मिलने पर बोले सांसद जिस तरह पार्टी ने 5 साल सेवा की है उसी के चलते दोबारा पार्टी ने भरोसा जताया है और दोबारा सदर सीट से विजयी होगी पार्टी*
*इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजीव राजपूत,महामंत्री प्रशान्त राव चौबे,शिवकांत चौधरी,अन्नू गुप्ता आदि मौजूद रहे।