Saturday , November 23 2024

तो क्या Omicron होगा कोरोना वायरस का आखरी वेरिएंट ? फ्रांस के विशेषज्ञ ने किया ये बड़ा दावा

विश्वभर में कोरोना का कहर काफी भयानक बना हुआ था. दूसरी लहर में लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई थी. इसके बाद कुछ राहत देखने को मिली ही थी कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी. इसके बाद भी लोगों में संक्रमण देखने को मिल रहा है. जिससे डॉक्टर्स की चिंता बढ़ गई है.

फ्रांस के विशेषज्ञ एलेन फिशर का मानना है कि, “शायद हम एक ज्यादा सामान्य वायरस की तरफ बढ़ते हुए विकास की शुरुआत देख रहे हैं.” क्लिनिकल वायरोलॉजिस्ट जूलियन टैंग ने ओमिक्रोन की गंभीरता को लेकर कहा है कि मुझे अब भी उम्मीद है कि यह वायरस आने वाले एक या दो साल में अन्य कॉमन कोल्ड कोरोना वायरस की तरह बन जाएगा

रिसर्चर का मानना है कि पहले की तुलना में भले ही ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ रहे हों, लेकिन ये उतने प्रभावी और गंभीर नहीं है. ओमिक्रोन के संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ रहा है .