घनश्याम वर्मा सुल्तानपुर
लखनऊ बलिया हाईवे रोड पर गोसाईगंज बाजार में स्थित सूखा पीपल का पेड़ काफी पुराना मौजूद था जो कि अचानक मंगलवार 11बजे दिन में अचानक रोड पर गिरने पर इधर उधर से आ रहे वाहनों पर टूटकर गिरा जिससे कई वाहन की चपेट में आने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और लगभग कुछ लोग के आसपास घायल हो गए जिसको बाजार वासियों की सूचना से पहुंची नजदीक स्थानीयथाने की पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सालय भिजवाया और वहीं दूसरी तरफ जेसीबी मशीन मंगवा कर रास्ते में गिरी हुई पेड़ को हटाने का कार्य शुरू हो गया है बाजार वासियों में काफी आक्रोश व्यस्त है और वन विभाग के खिलाफ भारी लापरवाही का मिसाल पेश कर रहे हैं जोकि जो घटना आज हुई है अगर यह वन विभाग चाहता तो यह पेड़ पहले ही कटवा डालता लेकिन टालमटोल करते हुए आज काफी लंबा हादसा टला और लोग बाल बाल बचे