*विक्टर पब्लिक स्कूल में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई*
*भरथना,इटावा।महावीर नगर भरथना स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।*
*इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना केसरवानी ने दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए।*
*श्रीमती केशरवानी ने बताया कि नेता जी बचपन से ही अत्यंत मेधावी थे।उनकी नेतृत्व क्षमता व बुद्धिमत्ता बेजोड़ थी,इसी के चलते सबसे बड़े तानाशाह हिटलर ने भी उनकी बुद्धि का लोहा माना व भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में मदद के लिए तैयार हो गया।बाद में उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया व ‘चलो दिल्ली ‘का नारा दिया।*
*इस अवसर पर प्रबंधक रोहन सिंह ने कहा कि नेता जी जैसे व्यक्तित्व कभी मर नहीं सकते हैं,वो सदा के लिए हमारे दिलों में अमर रहेंगे।संस्था के शिक्षकों श्रीमती ऊषा, प्रखर,अनीता,अंशिका,शालिनी, निशा व रजत सर ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए