*LED स्क्रीन वाली वाहन के माध्यम से बीजेपी मिशन यूपी के लिए प्रचार करने वाली है : डॉ रामशंकर कठेरिया, सांसद इटावा लोकसभा*
उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में डिजीटल वॉर शुरु हो गया है । *चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल रैली करने का आदेश दिया है* , जिसके बाद से *भारतीय जनता पार्टी अपनी रैलियों को वर्चुअली ही* कर रही है।
बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा में प्रचार करने के लिए *LED स्क्रीन से सुसज्जित 403 प्रचार रथ* रवाना किए ।
जो आज सुबह भाजपा के इटावा कार्यालय पर पहुँचे जिसे जिले से *इटावा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया व जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर* प्रत्येक विधानसभा के लिए रवाना किया।
मीडिया को *संबोधित करते हुए सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया* कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार बीजेपी डिजिटल प्रचार पर ज़्यादा फोकस कर रही है तथा जन विश्वास यात्रा के रथ के बाद अब पार्टी डिजिटल रथ का सहारा लेने जा रही है । जनपद की तीनों विधान सभाओं में ये रथ घूमेंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे ।
कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर और हाल में बढ़े मामलों को देखते हुए भी ये रणनीति अहम मानी जा रही है ।
मीडिया को *संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा* कि बीजेपी ने सारे LED वाहनें को *’यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’* के नारे से सजाया हुआ है । बीजेपी के LED स्क्रीन वाली वाहन में सरकार के पिछले 5 सालों में किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा । ये रथ केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का प्रचार करेंगे ।
इन रथों के जरिए *पार्टी लाइव भाषण और नेताओं की छोटी सभा का प्रचार भी करेगी* । इस तकनीक से सभाओं को आस पास के क्षेत्रों में भी लाइव किया जा सकेगा । इससे सभाओं में ज्यादा भीड़ भी नहीं होगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, श्रीमती कमलेश कठेरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य, सतेंद्र राजपूत, सीपू चौधरी, शरद तिवारी, जितेंद्र यादव, सौरभ सिंह, अंशुल दुबे, अजय यादव बिंदु, अनिल राजपूत सहित विधानसभा प्रवासी, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।