*क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई सम्पन्न*
जसवंतनगर/इटावा। चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में नामांकित कुल 4344 परीक्षार्थियों में 416 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इस परीक्षा के लिए प्रथम पाली में नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर नामांकित कुल 720 परीक्षार्थियों में 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 720 परीक्षार्थियों में 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में नामांकित 500 परीक्षार्थियों में 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि दूसरी पाली में 500 परीक्षार्थियों में 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में नामांकित 700 परीक्षार्थियों में 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि दूसरी पाली में नामांकित 700 परीक्षार्थियों में 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईवे स्थित एरिस्टोटल स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पर सिर्फ प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा के लिए नामांकित कुल 504 परीक्षार्थियों में 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
इस प्रकार चारों परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में कुल 2424 परीक्षार्थियों का नामांकन था जिनमें 2206 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी यानी 218 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में बनाए गए तीन परीक्षा केंद्रों पर 1920 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें 1722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी यानी 198 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर चारों केंद्रों पर नामांकित कुल 4344 परीक्षार्थियों में 416 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और 3928 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह के मुताबिक उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस दौरान निरीक्षण के लिए प्रशासनिक स्तर पर नियुक्त किए गए अधिकारियों ने उक्त चारों परीक्षा केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया।