Sunday , November 24 2024

इटावा में विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी से नामांकन शुरू होगा,28 जनबरी को शिवपाल सिंह यादव करेंगे के

इटावा में विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी से नामांकन शुरू होगा। 4 जनवरी को नाम वापसी होगी। जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है। यूपी विधानसभा 2022 के इटावा जिले में 25 जनवरी को तीसरे चरण की चरण की अधिसूचना जारी होगी, जबकि 20 फरवरी को मतदान होना है।

इसके लिए आज से ही कलेक्ट्रेट में नामांकन परिक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर बेरिकेट्स लगाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें, शिवपाल सिंह यादव 28 जनवरी को नामांकन करेंगे।

कलेक्ट्रेट में लगाए गए बेरिकेट्स
कलेक्ट्रेट में लगाए गए बेरिकेट्स

प्रत्याशियों की हुई घोषणा 25 को नामांकन

इटावा की तीन विधानसभाओं के सभी प्रत्याशी कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर ही नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि की अभी तक जनपद की तीनों सीटों पर राजनीतिक दलों के पूरे तरह से प्रत्याशियों की घोषणा नही हुई हैं। सदर विधानसभा से बीजेपी की मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया को बीजेपी ने फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सदर से आम आदमी पार्टी ने डॉ शिव प्रताप राजपूत को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

वहीं जसवंत नगर विधानसभा से सपा प्रसपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव की घोषणा हो चुकी है। भर्थना सीट से बसपा ने एमएलसी भीम राव अम्बेडकर की पत्नी कमलेश अम्बेडकर को प्रत्याशी बनाया गया। 25 जनवरी से नामांकन शुरू होना है, लेकिन बड़े राजनीतिक दलों में अब तक पूरी तरह से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई हैं। लेकिन जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है।