समाजवादी पार्टी ने को अपने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें अखिलेश यादव , शिवपाल सिंह यादव , आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का नाम शामिल है. समाजवादी पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें 28 सीटें ऐसी हैं.
वहीं जिन विधायकों को टिकटनहीं मिला है, उनमें से हरिओम यादव और नितिन अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों की जगह किसी और उम्मीदवार को टिकट दिए गए हैं.
समाजवादी पार्टी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे अधिक नाम पिछड़ी जाति के लोगों के हैं. ओबीसी को सपा ने 45 फीसदी से अधिक टिकट दिए हैं. इस तरह से समाजवादी पार्टी ने पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को साधने की कोशिश की है. ओबीसी की जातियों में सबसे अधिक टिकट यादवों को दिए गए हैं.
सपा ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट पर एक बार फिर मनोज पांडेय पर ही भरोसा जताया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य को हराया था. इसमें सपा के 159, राष्ट्रीय लोकदल के 33, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 1 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 1 उम्मीदवार शामिल है.