ब्रिटेन जाने वाले विदेशी यात्री जिन्हें दोनों टीके लगे चुके हैं या पूर्ण टीकाकरण हो चुका है या जिनका दोहरा टीकाकरण हो चुका है, उन्हें ब्रिटेन पहुंचने पर कोविड टेस्ट नहीं कराना होगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कारोबार व यात्रा के लिए देश के द्वार जल्द खोले जाएंगे। आप यह बदलाव जल्द देखेंगे ताकि ब्रिटेन आने वाले यात्रियों का यदि टीकाकरण या दोहरा टीकाकरण हो चुका है तो उन्हें टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी।
इस फैसले को ट्रैवल इंडस्ट्री ने बड़ा कदम बताते हुए उसकी तारीफ की है। पीएम जॉनसन ने कहा कि उनका देश बताना चाहता है कि वह अब कारोबार व यात्रियों के लिए खुल रहा है। टीके लगवा चुके यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। हम ब्रिटेन को मुक्त कर रहे हैं।
महामारी के कारण कई प्रतिबंधों से प्रभावित ब्रिटेन की पर्यटन और ट्रैवल फर्मों ने इस कदम का स्वागत किया है। कोरोना टेस्ट की बाध्यता खत्म होने से ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक हो जाएगा।