*खटखटा बाबा पर आयोजित 21वें बसन्तोत्सव पर हजारों महिलाओं और पुरुष हुए कलश यात्रा में सम्मिलित*
“12दिवसीय कार्यक्रम में होगी राम कथा ”
जसवंतनगर। नगर में मंगलवार को21वें बसंत महोत्सव का 12दिवसीय शुभारंभ हुआ। खटखटा बाबा की कुटिया पर आयोजित होने वाली श्रीराम कथा से पूर्व हजारों माताओं वहनों के साथ कलश यात्रा निकाली।
नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल खटखटा बाबा की कुटिया से वैदिक मंत्रोचार व हवन पूजन के साथ दोपहर 12 बजे करीब शुरू हुई 301 कलश वाली यात्रा बड़ा चौराहा, सदर बाजार, छोटा चौराहा, कैला गमा देवी, जैन मोहल्ला होकर बिलैया मठ पहुंची वहां से फक्कड़ पुरा कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास, कन्या पाठशाला होती हुई बड़े चौराहे से नगर पालिका होकर वापस लौटी। बैंड बाजों के साथ कलश लेकर सजी-धजी कन्याओं व महिलाओं के अलावा कार्यक्रम आयोजक महंत मोहन गिरि महाराज की अगुवाई में रथ पर सवार सुप्रसिद्ध कथावाचक कोकिल पुष्प महाराज का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बैंड बाजों की धुन पर निकल रही इस कलश यात्रा ने करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय की तथा नगर का वातावरण धर्ममय दिखाई दिया।
बड़े चौराहे के निकट व्यापारी नेता राजीव कुमार गुप्ता माथुर के नेतृत्व में डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव, अमर चंद्र शर्मा, पवन वर्मा, गुड्डन चौरसिया, विनोद श्रीवास्तव ने महंत मोहन गिरि महाराज का स्वागत अभिनंदन किया। कलश यात्रा के दौरान लक्ष्मीकांत चौरसिया, राजेंद्र दिवाकर, हरि बाबा, पंकज पुरवार, राकेश गुप्ता, अशोक भट्टा वाले, शारदा प्रसाद ठेकेदार, गोपाल गुप्ता, सत्य प्रकाश, रानू पुरवार, राम उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।